दूल्हे की 'पहली पत्नी' को देखते ही मचा हड़कंप, शादी छोड़ बरातियों संग भागा युवक; पिता गिरफ्तार
दूल्हे की 'पहली पत्नी' को देखते ही मचा हड़कंप, शादी छोड़ बरातियों संग भागा युवक; पिता गिरफ्तार
मैनपुरी । अजय किशोर। किशनी थाना क्षेत्र के गांव सोनासी में शनिवार रात एक शादी के दौरान बड़ा ड्रामा हो गया। थाना एलाऊ क्षेत्र के रंपुरा गांव से बरात लेकर आए दूल्हे के उस समय होश उड़ गए, जब उसने दरवाजे पर अपनी पहली पत्नी को पुलिस के साथ देखा। कन्नौज के शरीफपुर निवासी महिला ने दावा किया कि बरात लेकर आया युवक उसका पति है और उनका अभी तक तलाक नहीं हुआ है। महिला के हंगामा करने और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शादी को तुरंत रोक दिया गया। इस अफरा-तफरी के बीच मौका पाकर दूल्हा बना युवक अपने बरातियों के साथ मौके से भाग निकला।
दुल्हन बनने जा रही युवती के पिता ने बताया कि शादी तय करते समय उन्हें धोखे में रखा गया था और बताया गया था कि दूल्हे का तलाक हो चुका है। महिला ने बताया कि उनकी शादी 14 साल पहले हुई थी और उनका 10 साल का एक बच्चा भी है। इस धोखाधड़ी के बाद, पुलिस ने फरार दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है और दुल्हन के पिता की तहरीर पर शादी में हुए खर्च की वापसी और दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने आश्वासन दिया है कि दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।