डाक्टर साहब आज नहीं आयेंगे

Nov 18, 2025 - 20:08
 0  22
डाक्टर साहब आज नहीं आयेंगे

डाक्टर साहब आज नहीं आयेंगे

फर्रुखाबाद। हम डाक्टरों को भगवान का दर्जा देते है क्योंकि वह हमारी बीमारियों से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है आजकल डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में दिनों-दिन बदलते मौसम की वजह से बुखार, जुखाम, खांसी,के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रस्ति मरीज बहुत दूर दूर से डाक्टर साहब को अपनी बीमारी का उपचार कराने आते हैं वह डाक्टर साहब के ना मिलने पर उदास होकर वापस चलें जाते हैं कभी कहा जाता है डाक्टर साहब राउंड पर है।

कभी कहा जाता है।थोड़ी देर में आयेंगे तब तक घड़ी की सुइयां बढ़ती चली जाती है और समय समाप्त हो जाता है बताते चलें उच्च अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाता है और कार्यवाही भी की जाती है फिर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है पीड़ित के साथ दिखाने आए तीमारदारों को यह कहते सुना जा सकता है कि डाक्टर साहब कभी मिलते नहीं है और बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है हर वर्ग और उम्र के लोग बहुत आस लेकर गांवों से आते हैं लेकिन खाली बिना दिखाये वापस जाना पड़ता है।