Kasganj news परिवार परामर्श केंद्र पुलिस टीम द्वारा टूटने की कगार पर खड़े 01 परिवार की काउंसिलिंग कर दोनों पक्षों को समझाते हुए आपसी सहमति से पुनः एक साथ रहने के लिए किया सहमत

Nov 15, 2025 - 17:23
 0  2
Kasganj news परिवार परामर्श केंद्र पुलिस टीम द्वारा टूटने की कगार पर खड़े 01 परिवार की काउंसिलिंग कर दोनों पक्षों को समझाते हुए आपसी सहमति से पुनः एक साथ रहने के लिए किया सहमत

"परिवार परामर्श केंद्र" कासगंज में काउंसिलिंग और सार्थक प्रयास से 01 परिवार मतभेद भुलाकर आपसी सहमति से एक साथ रहने को हुआ राजी ।

 कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में परिवार परामर्श केंद्र पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15-11-2025 को टूटने की कगार पर खड़े 01 परिवार की काउंसिलिंग कर दोनों पक्षों को समझाते हुए आपसी सहमति से पुनः एक साथ रहने के लिए सहमत किया गया है । *पत्नीः- यासमीन पुत्री श्री नाजिर निवासी मौ0 नगला इमामबक्श कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा । *पतिः- मुकीम पुत्र श्री इसरार ग्राम सराय थाना सोरों जनपद कासगंज । आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में उक्त मामले की पत्रावली प्रचलित थी । परिवार को परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए दोनों पक्ष एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए । आज की बैठक में महिला आरक्षी कल्पना, काउंसलर अनीता उपाध्याय, सिखा अग्रवाल, प्रिया एवं गीतांजलि आदि मौजूद रहीं, जिनके सार्थक प्रयास से दम्पत्ति (पति-पत्नी) आपसी सहमति से पुनः एक साथ रहने को राजी हुए हैं । परिवार परामर्श केन्द्र टीम के उक्त सराहनीय कार्य हेतु दोनों पक्षों द्वारा कासगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो