अवैध हिरासत मामले में हाईकोर्ट सख्त, एसपी फर्रुखाबाद तलब

Oct 14, 2025 - 21:01
 0  318
अवैध हिरासत मामले में हाईकोर्ट सख्त, एसपी फर्रुखाबाद तलब

अवैध हिरासत मामले में हाईकोर्ट सख्त, एसपी फर्रुखाबाद तलब

प्रयागराज। एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना एफआईआर के अवैध हिरासत में रखने के मामले को गंभीरता से लिया है। सोमवार को हुई सुनवाई में फर्रुखाबाद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह अदालत में पेश हुईं। हालांकि, अदालत उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। अपर महाधिवक्ता ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने सुनवाई मंगलवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

तब तक एसपी फर्रुखाबाद समेत अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी को प्रयागराज में ही रुकने का आदेश दिया गया है। हाईकोर्ट की सख्ती इस ओर संकेत कर रही है कि बिना कानूनी प्रक्रिया के किसी को हिरासत में रखना अब पुलिस के लिए भारी पड़ सकता है। अदालत इस मामले में जवाबदेही तय करने के मूड में नजर आ रही है।