मैनपुरी में UPSC (PCS) परीक्षा- DM और SP ने लिया केंद्रों का जायजा, 3571 अभ्यर्थी अनुपस्थित
*मैनपुरी में UPSC (PCS) परीक्षा- DM और SP ने लिया केंद्रों का जायजा, 3571 अभ्यर्थी अनुपस्थित* मैनपुरी ( अजय किशोर) 16-16 सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की निगरानी में उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) तथा सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 निर्विघ्न, सकुशल एवं सुचिता पूर्वक संपन्न हुई। आयोजित परीक्षा का जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के साथ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की सुचिता बनाए रखने, तैनात सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निरतंर क्रियाशील रहकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनें के निर्देश दिए, परीक्षा मे किसी प्रकार का विध्न न हो, कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा मे अनुचित संसाधनों का प्रयोग न कर सके, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये थें, सभी परीक्षा केन्द्रों पर वरिष्ठ अधिकारियों को सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था, प्रतिबन्धित सामग्री, इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल आदि को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही जमा कराये गये, उच्चाधिकारियो, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा कक्ष निरीक्षको ने भी परीक्षा की सुचिता पर विशेष ध्यान दिया, पूरी परीक्षा अवधि में प्रत्येक कक्ष में सी.सी.टी.वी. कैमरे क्रियाशील रहे, जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से निरतंर की गयी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई, प्रत्येक परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराई गई, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों हेतु समस्त मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि राजकीय इंटर कॉलेज में 384 के सापेक्ष 196, डीएवी इण्टर कालेज में 384 के सापेक्ष 185, देवनागरी इंटर कॉलेज कुरावली में 384 के सापेक्ष 176, मलिखान सिंह इंटर कॉलेज में 384 के सापेक्ष 196 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जनपद के 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में 6821 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3250 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 3571 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।





