Kasganj news गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में फरार 10 अभियुक्तों को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oct 12, 2025 - 19:54
 0  1
Kasganj news गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में फरार 10 अभियुक्तों को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में फरार 10 अभियुक्तों को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार

कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहें अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पर पंजीकृत मु0अ0सं0 529/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 अभियुक्तगण क्रमशः 1. नेत्रपाल पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम कुबेर नगरी थाना सोरों जनपद कासगंज,2. रामप्रकाश पुत्र नवरत्न निवासी ग्राम नरौली थाना व जनपद कासगंज,3. कुंवरपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी उपरोक्त,4. आशीष कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नगला मोती थाना सोरों जनपद कासगंज,5. दुष्यन्त कुमार पुत्र अजयपाल निवासी उपरोक्त,6. राजेन्द्र पुत्र ओमकार निवासी उपरोक्त,7. पप्पू पुत्र प्रकाश निवासी उपरोक्त,8. मूलचन्द पुत्र मंदारी निवासी महाराजपुर थाना सोरों जनपद कासगंज,9. बाबूजी पुत्र नेमसिंह निवासी उपरोक्त,10. कुलदीप पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को जगदीश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज ने अपनी पुलिस टीम के साथ दिनांक 11/12.10.2025 की रात्रि को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 गण के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो