दीपावली पर मिलावटी मिठाइयों के विरुद्ध अभियान, 22 किग्रा दूषित मिठाई नष्ट

Oct 11, 2025 - 21:23
 0  7
दीपावली पर मिलावटी मिठाइयों के विरुद्ध अभियान, 22 किग्रा दूषित मिठाई नष्ट

दीपावली पर मिलावटी मिठाइयों के विरुद्ध अभियान, 22 किग्रा दूषित मिठाई नष्ट

एटा । दीपावली पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II एटा डॉ. चमन लाल के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कौशल त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने आज विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। निरीक्षण के दौरान अलीगंज स्थित *मातादीन मिष्ठान भण्डार* में 22 किलोग्राम दूषित मिष्ठान मिलने पर उसे तत्काल नष्ट कराया गया।

 इसके अतिरिक्त *शनि गुप्ता स्वीट शॉप*, शिकोहाबाद रोड से *खोया बर्फी* का नमूना जांच हेतु एकत्र किया गया। डॉ. चमन लाल ने बताया कि नमूनों की प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, मिलावट की प्रकृति के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भारती, विमल एवं पूनम भी शामिल रहे।