Kasganj news हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्तगण को पटियाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,
थाना पटियाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया कासगंज वादी सुमन्त कुमार शर्मा द्वारा थाना पटियाली पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 06.10.2025 को मेरी दुकान पर राजू चौहान पुत्र धर्म सिंह निवासी हथौड़ावन व अपने छोटे भाई आकाश चौहान व अपने चाचा एवं कुछ अज्ञात लोगो के साथ मेरी दुकान में घुस कर गाली गलौज करते हुये मेरी दुकान के लगे हुये कैमरा को तोड़ने लगे व हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुये जान से मारने का प्रयास किया गया व दुकान में रखा सारा कीमती सामान तोड़ दिया, के सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 376/25 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)324(5)/74/109(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की गयी । कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्तगण 1.रंजीत पुत्र गिरन्द सिह निवासी ग्राम मझौला थाना पटियाली जनपद कासगंज 2.ऋषभ उर्फ जोध सिहं पुत्र गिरन्द सिंह निवासी उपरोक्त 3.आकाश पुत्र धर्म सिंह निवासी हथौड़ावन थाना पटियाली जनपद कासगंज को दिनांक 09/10.10.2025 की रात्रि को ग्राम मझौला व ग्राम हथौड़ावन थाना क्षेत्र पटियाली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।



