सराहनीय कार्य: थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया

Oct 8, 2025 - 23:03
 0  67
सराहनीय कार्य: थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया

 थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया

दिनांक 08-10-2025 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने एक महिला के साथ गलत मंशा से सुनसान जगह पर ले जाने वाले ऑटो चालक अभियुक्त राजेश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में अभियुक्त राजेश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

 *घटना का विवरण:* दिनांक 07/08-10-2025 की रात्रि करीब 01.00 बजे एक महिला शिकोहाबाद स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस से उतरी थीं और मैनपुरी चौराहा जाने के लिए ऑटो में बैठ गईं। ऑटो चालक ने गलत मंशा से ऑटो को सुनसान जगह पर ले जाने का प्रयास किया, जिससे महिला ऑटो से कूद गई और घायल हो गई।

 गिरफ्तारी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त राजेश कुमार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एका जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ऑटो, और पीड़िता का एक बैग जिसमें उसके कपड़े और पानी की बोतल थी, बरामद किए गए।

 गिरफ्तार अभियुक्त: 1. राजेश कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र लल्लूराम निवासी नगला कन्हई थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद। *बरामदगी: 1. एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा, एक खोखा कारतूस, एका जिंदा कारतूस 2. घटना में प्रयुक्त ऑटो 3. पीड़िता का एक बैग जिसमें उसके कपड़े और पानी की बोतल थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

 1. अपराध निरीक्षक रंजना गुप्ता 2. म0उ0नि0 मधुबाला 3. म0मु0आ0 एकता 4. उ0नि0 धर्मपाल 5. उ0नि0 नवीन 6. अ0नि0 फैजल खान 7. म0आ0 श्रद्धा 8. म0आ0 सोनी यह कार्यवाही मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत जनपद में महिला अपराधों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही का हिस्सा है।