Kasganj news मिशन शक्ति अभियान से प्रभावित होकर थाना सोरों पर छेड़छाड़ सम्बन्धी दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र को युवक ने लिया वापस ।

Oct 8, 2025 - 19:15
 0  1
Kasganj news मिशन शक्ति अभियान से प्रभावित होकर थाना सोरों पर छेड़छाड़ सम्बन्धी दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र को युवक ने लिया वापस ।

मिशन शक्ति अभियान से प्रभावित होकर थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत पत्नी को मोहरा बनाकर छेड़छाड़ सम्बन्धी दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र को युवक ने लिया वापस ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति सुशील कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.10.2025 को आवेदक बबलू पुत्र गप्पू निवासी ग्राम लहरा थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा विपक्षी महेंद्र के विरुद्ध अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ एवं गाली गलौज करने के संबंध में थाना सोरों पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसकी जांच थाना सोरों पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी क्रम में आज शाम को आवेदक बबलू स्वयं थाना सोरों पर आया और एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैंने आज सुबह अपनी पत्नी को मोहरा बनाकर क्रोध वश महेंद्र पुत्र रघुवीर के विरुद्ध पत्नी के साथ छेड़छाड़ का झूठा प्रार्थना पत्र दिया था । मैंने कासगंज पुलिस एवं सोरों पुलिस द्वारा मिशन शक्ति प्रोग्राम के बारे में स्वयं सुना, अखबार में पढा एवं सोशल मीडिया पर देखकर मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ अब मैं मिशन शक्ति प्रोग्राम से प्रेरित होकर अपने द्वारा दिया हुआ प्रार्थना पत्र बिना किसी दबाव के अपनी स्वेच्छा से वापस ले रहा हूँ, अब में किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही नहीं चाहता हूँ l

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो