Kasganj news सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 परीक्षा को लेकर बैठक सम्पन्न।

Oct 6, 2025 - 18:12
 0  2
Kasganj news सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 परीक्षा को लेकर बैठक सम्पन्न।

सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 परीक्षा को लेकर बैठक सम्पन्न।

जनपद में कुल 09 परीक्षा केन्द्रों पर 3774 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।

जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के अधिकारियो को दिये निर्देश

कासगज: आज जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 परीक्षा के सम्बंध में केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट आदि के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला कासगंज में परीक्षार्थियों के लिए कुल 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिन पर पीसीएस के 3774 परीक्षार्थी दो पालियों में सम्मिलित होगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक समय से 30 मिनट पहले पहुचे पेपर बॉक्स को सीसीटीवी कैमरे के सामने लें और कैमरे के सामने ही पेपर को खोलें सभी अधिकारी शासन द्वारा दिए गए सभी नियम निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर अक्षरशः आदेशों का पालन करें। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न हो, परीक्षा केन्द्रों का वातावरण स्वास्थयप्रद व भयमुक्त होना चाहिए व सभी केन्द्रों पर पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए जिससे किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश कराने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करें, बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला अध्यापिकाओं द्वारा ही की जाये। सी0सी0टी0वी0 कैमरों, वॉयस रिकार्डिंग आदि के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जायें। परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर, पेयजल, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा, एम्बुलेन्स अग्निशमन यंत्रो आदि की व्यवस्था परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व हो जानी चाहिए। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरन्तर सघन निरीक्षण किया जाएगा, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। किसी भी स्थिति में परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नही देना है। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करना प्रतिबंधित होगा प्रत्येक कमरे में एक दीवाल घडी जो की सुचारू रूप से चल रही हो परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत की समस्या नही होनी चाहिये। परीक्षाओं केन्द्रों के 200 मी0 के दायरे में सभी फोटो स्टेट की दुकाने बन्द रहेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह, एसडीएम कासगंज, एसडीएम पटियाली, एसडीएम सहावर, डीआईओएस, सहित समस्त जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो