Kasganj news कासगंज पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में किसान संगठन (स्वराज गुट) के 01 और कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

Oct 6, 2025 - 17:24
 0  7
Kasganj news कासगंज पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में किसान संगठन (स्वराज गुट) के 01 और कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

कासगंज पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में किसान संगठन (स्वराज गुट) के 01 और कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

अभि0 द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ महिला के पति को झूठे मुकदमें में फसाने के नाम पर की गई थी जबरन वसूली ।

 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

कासगंज जनपद के थाना गंजडुण्डवारा पर महिला ने भाकियू स्वराज गुट के कुछ पदाधिकारियों पर दिनांक 13/09/2025 को के पति को झूठे मुकदमें में फसांने के नाम पर की गई जबरन वसूली के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 318/2025 धारा 308(7)/352/351(3)/317(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त ललित मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी ग्राम नरदोली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को भोजराज अवस्थी प्रभारी निरीक्षक थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ने अपनी टीम के साथ दिनांक 05.10.2025 की देर रात्रि नबादा के पास बूढी गंगा के पुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से 1860/- रुपये बरामद हुए है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो