Kasganj Crime News : पत्नी को मक्के के खेत मे लेजा कर की हत्या, लव मैरिज का अंत, थाने में किया समर्पण
Kasganj Crime News : पत्नी को मक्के के खेत मे लेजा कर की हत्या, लव मैरिज का अंत, थाने में किया समर्पण
कासगंज: छह माह की लव मैरिज का दर्दनाक अंत, पति ने की पत्नी की हत्या
कासगंज। जिले के सोरों थाना क्षेत्र के नगला बिहारी गांव में प्रेम विवाह के छह महीने बाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना 2 अक्टूबर की है, जब राजू नामक युवक ने अपनी 19 वर्षीय पत्नी गुंजन सिंह की हत्या मक्का के खेत में ले जाकर कर दी। हत्या के तुरंत बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में बता कर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस पूछताछ में राजू ने बताया कि उसे पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, इसी शक में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।





