भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रतिमण्डल ने शिकोहाबाद उपजिलाधिकारी को समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा।

Sep 25, 2025 - 14:05
 0  9
भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रतिमण्डल ने शिकोहाबाद उपजिलाधिकारी को समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा।

शिकोहाबाद शहर में बहुत सी समस्याओं को लेकर भाकियू भानु का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव योगेश यादव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

जिसमें निम्न बिंदु रखे विद्युत दुर्घटना का मुआवजा शिकोहाबाद के यदुवंश नगर में विद्युत उपकेंद्र सहजलपुर के अंतर्गत सुभाष चंद्र यादव के साथ घातक विद्युत दुर्घटना के मुआवजे की मांग। ई रिक्शा और बड़े वाहनों पर प्रतिबंध शिकोहाबाद तहसील तिराहा से मैनपुरी तिराहा तक चिन्हित ई रिक्शा और बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग।

चक रोड का निर्माण रामनगर मौजा में चक रोड का निर्माण करने की मांग।लेखपाल का तबादला पूनम लेखपाल का तत्काल तबादला करने की मांग। स्ट्रीट लाइट्स और नालियों की सफाई शहर की खराब स्ट्रीट लाइट्स और नालियों की सफाई करने की मांग। कूड़ा केंद्रों का निर्माण नगर के रोड पर कूड़ा केंद्रों का निर्माण करने की मांग।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द बनाने की मांग। जल भराव की समस्या स्वामी नगर मोहल्ले में जल भराव की समस्या का समाधान करने की मांग।नए शमशान घाट का निर्माण नए शमशान घाट का निर्माण करने की मांग।यदि इन समस्याओं का समाधान 30 सितंबर 2025 तक नहीं होता है, तो भारतीय किसान यूनियन भानु शिकोहाबाद तहसील का घेराव कर आंदोलन करेगी।