Farrukhabad News : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप: ग्राम प्रधान ने मांगे ₹15,000, ऑडियो वायरल
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप: ग्राम प्रधान ने मांगे ₹15,000, ऑडियो वायरल
फर्रुखाबाद (कमालगंज)। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत आवंटित घर पाने के लिए एक युवक से ग्राम प्रधान द्वारा रिश्वत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कमालगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के ग्राम प्रधान ने आवास स्वीकृति के बदले ₹15,000 की मांग की थी। पीड़ित युवक के अनुसार, वह पहले ही ₹5,000 दे चुका है, लेकिन ग्राम प्रधान लगातार शेष ₹10,000 की मांग कर रहा है। पैसे न देने पर उसे कॉलोनी से नाम कटवाने की धमकी दी गई, साथ ही फोन पर गाली-गलौज भी की गई। युवक ने ग्राम प्रधान की बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया है और जिलाधिकारी फतेहगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है।
यह मामला अब फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट तक पहुंच चुका है, जहां पीड़ित ने लिखित शिकायत भी दी है। फिलहाल इस मामले पर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है। (जैसे ही प्रशासनिक प्रतिक्रिया मिलेगी, खबर अपडेट की जाएगी।





