मैनपुरी में बेलगाम अफसर ने पत्रकार से की अभद्रता, बाद में मांगनी पड़ी माफी

Sep 9, 2025 - 20:50
 0  199
मैनपुरी में बेलगाम अफसर ने  पत्रकार से की अभद्रता, बाद में मांगनी पड़ी माफी

मैनपुरी में बेलगाम अफसर ने पत्रकार से की अभद्रता, बाद में मांगनी पड़ी माफी

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी की तहसील सदर में मंगलवार को एक अधिकारी द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ गया। अधिकारी और पत्रकार के बीच जमकर गाली-गलौज हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूत्रों के अनुसार, मामला एक समाचार प्रकाशन से जुड़ा था, जिसके लिए पत्रकार ने अधिकारी से उनका पक्ष जानना चाहा। इसी दौरान बात बिगड़ गई और अधिकारी ने मर्यादा की सभी सीमाएं लांघते हुए पत्रकार से अभद्र भाषा में बात की। विवाद की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल हस्तक्षेप किया।

अधिकारियों के दखल के बाद संबंधित अधिकारी ने पत्रकार से माफी मांग ली। बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी एक भाजपा नेता का करीबी रिश्तेदार है, जिससे उसकी कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। अधिकारियों की उदासीनता और राजनीतिक संरक्षण के चलते मैनपुरी में अफसरशाही बेलगाम होती जा रही है। पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जिला प्रशासन से मांग की है कि अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।