डॉ राम मनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय को मिले नए सीएमएस पुराने सीएमएस को मिली विदाई
डॉ राम मनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय को मिले नए सीएमएस पुराने सीएमएस को मिली विदाई।
फर्रुखाबाद। कानपुर से आए उर्सला हॉस्पिटल पुरुष एनेस्थीसिया पद पर कार्यरत धीर सिंह ने महिला चिकित्सालय डॉ राम मनोहर लोहिया में सी एम एस पद पर कार्यभार संभाला मंच पर आसीन पूर्व सीएमएस डॉक्टर कैलाश जी वह पूर्व सीएमएस प्रमोद डॉ कृष्णा बोस मंच का संचालन क्वालिटी मैनेजर फिरोज अहमद ने किया महिला स्टाफ के सभी सदस्यों ने अपना परिचय देकर उनका स्वागत किया।
सीएमएस ने अपने संदेश में कहा हम लोग एक जिम्मेदार नागरिक हैं हमें अच्छे बुरे ऊंचे-नीचे सभी को साथ लेकर चलना है चिकित्सालय एक परिवार है और सरकार ने मुझे इसकी जिम्मेदारी दी है उसे मैं निभाऊंगा उन्होंने अपने शब्दों में कहा कभी भी किसी मरीज को कोई भी तकलीफ होती है तो वह मुझे रात दिन संपर्क कर सकता है।





