कुत्तों वाला केस मुझे ग्लोबल स्टार बना गया” – जस्टिस विक्रम नाथ ने CJI का जताया आभार

Aug 31, 2025 - 11:47
 0  60
कुत्तों वाला केस मुझे ग्लोबल स्टार बना गया” – जस्टिस विक्रम नाथ ने CJI का जताया आभार

कुत्तों वाला केस मुझे ग्लोबल स्टार बना गया” – जस्टिस विक्रम नाथ ने CJI का जताया आभार

नई दिल्ली / तिरुवनंतपुरम आवारा कुत्तों पर सुनाए गए चर्चित फैसले ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला दी है। शनिवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक विधि सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने इस अनूठे अनुभव को साझा किया और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ का विशेष धन्यवाद किया। *"मैं लंबे समय से कानून के क्षेत्र में कार्यरत हूं, लेकिन इस केस ने मुझे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया है।

अब लोग सिर्फ मेरे फैसलों के लिए नहीं, बल्कि ‘कुत्तों वाले केस’ के लिए भी मुझे पहचानने लगे हैं। मैं CJI का इस केस के लिए आभारी हूं।” 11 अगस्त को जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच ने **दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया था।** लेकिन इस फैसले को लेकर विरोध के स्वर तेज़ हुए, जिसके बाद **22 अगस्त को तीन जजों की बेंच** ने इस फैसले में **आंशिक रियायत** देते हुए नया आदेश पारित किया। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने अपने संशोधित आदेश में कहा कि **आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण किया जाए और फिर उन्हें उसी क्षेत्र में वापस छोड़ा जाए।** हालांकि, यह छूट बीमार या बीज (rabies) से संक्रमित कुत्तों पर लागू नहीं होगी।

हास्य-व्यंग्य के अंदाज में जस्टिस विक्रम नाथ ने सम्मेलन में कहा, *"अब मुझे कुत्तों को चाहने वालों के साथ-साथ खुद कई डॉग्स के भी 'मैसेज' आ रहे हैं। वो भी मुझे धन्यवाद कह रहे हैं।"* गौरतलब है कि जस्टिस विक्रम नाथ 2027 में **भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI)** बनने की कतार में हैं। कुत्तों पर आए इस फैसले ने उन्हें एक नई पहचान और सुर्खियां दिलाई हैं।