Mainpuri News : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार
मैनपुरी में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार मैनपुरी, अभई गांव।
मैनपुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के अभई गांव में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को यहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण और रैपर बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह फैक्ट्री एक घर के अंडरग्राउंड हिस्से में संचालित हो रही थी, जहां विभिन्न नामी ब्रांड्स की नकली शराब तैयार कर आसपास के जिलों में सप्लाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों – अमित और ओमप्रकाश – को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वे लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकली शराब से लोगों की जान को खतरा होता है और इस तरह की फैक्ट्रियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। **जांच जारी है, और अन्य संभावित नेटवर्क की तलाश की जा रही है।**





