DM का औचक निरीक्षण: किसानों को सही दाम पर खाद सुनिश्चित करने के निर्देश

Aug 20, 2025 - 22:02
 0  0
DM का औचक निरीक्षण: किसानों को सही दाम पर खाद सुनिश्चित करने के निर्देश

DM का औचक निरीक्षण: किसानों को सही दाम पर खाद सुनिश्चित करने के निर्देश

मैनपुरी (अजय किशोर) ।जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज कृषक भारती सेवा केन्द्र मैनपुरी का औचक निरीक्षण कर डी.ए.पी., यूरिया की उपलब्धता का सत्यापन करते हुए सहकारिता, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित मात्रा में निर्धारित मूल्य पर डी.ए.पी., यूरिया सहित अन्य उर्वरक उपलब्ध हों, सभी सहकारी समितियांे, कृषक सेवा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डी.ए.पी. की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, कृषकों में टोकन सिस्टम के माध्यम से यूरिया, डी.ए.पी. का वितरण किया जाये।

श्री सिंह ने उप जिलाधिकारियों, कृषि, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाय कि खाद वितरण में कहीं भी अनियमितता न बरती जाये, ओवर रेटिंग, काला बाजारी करने वालों से सख्ती से निपटा जाये, उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की नियमित जॉच हो, निजी दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि किसानों से न ली जाये, अनाधिकृत भण्डारण करने वालों के विरूद्व छापामार कार्यवाही की जाये, थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं से उर्वरकों को पॉस मशीन के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर कृषकों को वितरण कराया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में डी.ए.पी. की कोई कमी नहीं है, राजकीय गोदामों में उपलब्ध डी.ए.पी. को सहकारी समितियों, कृषक भारती सेवा केन्द्रों पर प्राथमिकता पर भेजा जाये। उन्होने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित केन्द्र प्रभारी अनुरूद्ध कुमार को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि कृषकों में टोकन सिस्टम के माध्यम से यूरिया, डी.ए.पी. उपलब्ध कराई जाए, वितरण पंजिका को अद्यावधिक किया जाए। जानकारी करने पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि केन्द्र पर 65.250 एम.टी. स्टॉक उपलब्ध है आज 100 किसानों में उर्वरकों का वितरण किया गया है, यूरिया हेतु निर्धारित मूल्य रू. 266.50 एवं डी.ए.पी. हेतु निर्धारित मूल्य रू. 1350 पर ही किसानों को डी.ए.पी., यूरिया का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने किसानों से कहा कि जनपद में डी.ए.पी., यूरिया की कोई कमी नहीं है, समस्त सहकारी समितियां कृषक सेवा केन्द्रों, निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं साथ ही गोदामों में भी यूरिया, डी.ए.पी. उपलब्ध है, जिसे नियमित रूप से केन्द्रों पर भेजा जा रहा है, कृषक अपनी जोत के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें, किसी भी दशा में यूरिया, डी.ए.पी. का भंडारण न करें। निरीक्षण के दौरान ए.आर. को-ऑपरेटिव जितेन्द्र पाल सिंह, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्र प्रतिनिधि कृभको पवन गंगवार, अनिल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।