वकीलों का आंदोलन उग्र, तहसील में फूंका उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला

Sep 16, 2023 - 08:49
 0  25
वकीलों का आंदोलन उग्र, तहसील में फूंका उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला
Follow:

वकीलों का आंदोलन उग्र, तहसील में फूंका उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला

मुंसिफ व रेवन्यू बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने हापुड मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

कायमगंज/फर्रूखाबाद । हापुड़ मामले में वकीलों का आंदोलन उग्र रूप ले रहा है। रेवन्यू बार एसोशिएसन ने तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका वही मुंसिफ बार पदाधिकारियों ने भी हापुड मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुतला फूंका।

उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के आवाह्रन पर मुंसिफ बार एसोशिएसन व रेवन्यू बार एसोशिएसन के वकीलों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। दोनो बार एसोशिएसन के पदाधिकारी एकत्र हुए। जहां मुंसिफ बार के पदाधिकारी कोर्ट बाहर गेट पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज किया।

इधर तहसील में रेवन्यू बार के वकीलों ने परिसर के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने कहा हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा निर्मम लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिम्मेदार दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

वकीलों अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागूू करने की मांग उठाई और कहा कि कई प्रदेशों में यह लागू भी हो चुका है।

इस मौके पर बार एशोसिएसन के अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला, परम मिश्रा, अतेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, शरद श्रीवास्ताव, सुधीर शाक्य, विलाल गौस खां, खुशहाल खां, अमित यादव कैलाश चंद्र आर्य, माधव शुक्ला, अनोखेलाल, विमल कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, दीपक कुमार मुनीश कुमार, रेवन्यू बार एसोशिएसन के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव,सचिव अवनीश गंगवार, गोपाल कृष्ण पाठक, अनीश खां, नाजिर खां आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow