UP Weather : यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather : यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

Aug 9, 2025 - 10:36
 0  74
UP Weather :  यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather : उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात होने वाली है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश वासियों के लिए भारी बरसात से जुड़ा अलर्ट जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं अगले 24 घंटे आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम। लगातार पड़ रही बरसात की बूंदे देशवासियों के लिए एक समस्या का कारण बनती जा रही है। बात की जाए उत्तर प्रदेश के मौसम की तो वहां भी मानसून का क्रोधित रूप अभी शांत नहीं हुआ है।

कल यानी 9 अगस्त के दिन के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में तेज बरसात से जुड़ा अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश (weather of uttar pradesh) के इन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD Latest Update) का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बरसात हो सकती है। इन जिलों में वाराणसी, कानपुर, आगरा तथा प्रयागराज जैसे बड़े शहर भी शामिल है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल तेज बरसात से जुड़ा अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और महोबा शामिल है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों (IMD Update) का कहना है कि मानसून की सामान्य रेखा फिलहाल हिमालय की तलहटी से गुजर रही है। वहीं पंजाब पर बने पश्चिमी विक्षोभ तथा बंगाल की खाड़ी से आ रहे हवा के कम दबाव के क्षेत्र के करण तेजदार हवाएं आपस में मिलेंगी।

अरब सागर की तरफ से आ रही नमी की वजह से इन हवाओं के मिलने से आज एकदम से बरसात की तीव्रता बढ़ सकती है। जिसे कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी की तरफ से जानकारी (Weather Update) देते हुए बताया गया है कि कल और परसों यानि 9 तथा 10 अगस्त को बरसात के दौर में थोड़ी कमी आएगी। लेकिन 11 अगस्त के मौसम की बात की जाए तो राज्य के तराई वाले इलाकों में फिर से तेज बरसात का एक और नया दौर शुरू होने के चांस है।