आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक सम्पन्न

Jul 24, 2025 - 20:56
 0  3
आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक सम्पन्न

आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक सम्पन्न

अलीगढ़। अलीगढ़ मण्डल की मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि जनसेवा में संलग्न अधिकारियों को आत्मविश्लेषण की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही और समन्वयहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। कमिश्नरी सभागार में आयोजित जून माह की प्रगति समीक्षा बैठक में अलीगढ़ जनपद की रैंकिंग में सुधार न होने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “ऐसा कोई कार्य नहीं है जो इच्छाशक्ति और कर्तव्यनिष्ठा से पूरा न हो सके। आवश्यकता केवल संकल्प लेने की है।’’

 उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित को सर्वाेपरि रखें। शासन की योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों तक पहुंचे जिनके लिए वे बनाई गई हैं, यह प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा ’’जनशिकायतें शासन की प्राथमिकता में हैं, इनकी अनदेखी सीधे तौर पर जनविश्वास को आघात पहुँचाती है’’। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए मण्डल की विकास रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जनपद के जून माह के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने मई और जून की रैंकिंग की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विभागवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और लक्ष्य प्राप्ति में पिछड़ने वाले विभागों को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। मई माह में अलीगढ़ 58, एटा 67, हाथरस 27 और कासगंज 70 वें स्थान पर था।

वहीं जून माह में अलीगढ़ 58, एटा 33 , हाथरस 22 और कासगंज 58 वें स्थान पर है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि मण्डल में 8 वृहद गौसंरक्षण केंद्र निर्माणाधीन हैं। एडी पशुपालन ने बताया कि प्रत्येक गौसंरक्षण केंद्र में लगभग 500 गौवंश संरक्षित होंगे। उन्होंने बताया कि मण्डल में 226 गौसंरक्षण केंद्र में 51162 गौवंश संरक्षित हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण में पुनः सत्यापन के उपरांत लक्षित परिवार 191 के सापेक्ष 143 के आवेदन कराए गए हैं। मण्डल में 633 परिवारों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि अंत्योदय कार्ड धारक एवं 70 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्गों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। सभी 31 पैरामीटर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की मरम्मत एवं कायाकल्प करने के निर्देश दिए गए। परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प में विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल निर्माण, फर्नीचर उपलब्धता की समीक्षा में जल्द से की जाय।