आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी और धमकी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी और धमकी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
एटा। कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 1 जुलाई 2025 का है, जब वादिनी ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि यतेन्द्र कुमार उर्फ आशु पुत्र राजेश कुमार निवासी जीआईसी कॉलेज, सकीट रोड, थाना कोतवाली नगर एटा, वीरेन्द्र सिंह पुत्र नामालूम, और तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उससे आठ लाख रुपये लिए और वापस नहीं किए। जब वादिनी ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में कोतवाली नगर थाना में मु.अ.सं. 347/2025 धारा 316(3), 352, 351(3) बीएनएस और 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। आज 19 जुलाई 2025 को करीब 11:30 बजे पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास से आरोपी यतेन्द्र कुमार उर्फ आशु, उम्र करीब 30 वर्ष, पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम चिलासनी, थाना कोतवाली देहात, जिला एटा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





