NCP-SP के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब शरद पवार ने इस नेता को दी जिम्मेदारी

शरद पवार की एनसीप में बड़ा फेरबदल हुआ है. जयंत पाटील ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, शरद पवार ने अब शशिकांत शिंदे को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया है. शशिकांत शिंदे मंगलवार (15 जुलाई) को कार्यभार संभालेंगे। हाल ही में जयंत पाटील ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से मांग की थी कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त किया जाए।
उन्होंने 10 जून को पार्टी की वर्षगांठ पर ही इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी जयंत पाटील ने कहा, "पवार साहब ने मुझे बहुत मौके दिए. उन्होंने मुझे सात साल का कार्यकाल दिया. आखिरकार, पार्टी को नए चेहरों को मौका देना ही होगा. मैं आप सबके सामने निवेदन करूंगा कि आखिरकार पार्टी पवार साहब की ही है. उन्हें इस पर सही फैसला लेना चाहिए. हमें अभी बहुत आगे जाना है। एनसीपी शरद पवार गुट के नए प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे, शरद पवार के बेहद भरोसेमंद नेता माने जाते हैं. शशिकांत शिंदे सतारा के कोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे इस क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे हैं।
शशिकांत शिंदे को मराठी कार्यकर्ताओं का नेता भी माना जाता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सतारा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, उदयनराजे भोसले के सामने वे हार गए थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने पर क्या बोले शशिकांत शिंदे? एनसीपी-शरद पवार का प्रदेश अध्यक्ष पद मिलने की खबर मिलते ही शशिकांत शिंदे ने एबीपी माझा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अभी नाम तय नहीं हुआ है, पवार साहब, सुप्रिया ताई, जयंत पाटील जो भी फैसला लेंगे, वो स्वीकार्य होगा। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को पार्टी की बैठक है. कुछ नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें उनका नाम भी शामिल है. अगर उनके नाम पर सहमति बनती है तो वे निश्चित रूप से काम करेंगे. शशिकांत शिंदे ने आगे कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि और किन लोगों के नाम चर्चा में हैं. मैंने आपसे सुना है।