सम्यक संस्कृति साहित्य संघ अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय मूकनायक सम्मान समारोह का आयोजन

सम्यक संस्कृति साहित्य संघ अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय मूकनायक सम्मान समारोह का आयोजन
'#सम्यक संस्कृति साहित्य संघ' द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मूकनायक सम्मान समारोह का आयोजन
सम्यक संस्कृति साहित्य संघ, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा पांचवें स्थापना समारोह में किया गया राष्ट्रीय मूकनायक सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय मूकनायक सम्मान समारोह कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आये साहित्यकारों एवं कवियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का आयोजन शहर अलीगढ़ स्थित विजय फॉर्म हाउस में किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण पंचशील पाठ के साथ बौद्धाचार्य प्रेमपाल बौद्ध जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संस्थान द्वारा परिनिब्बुत आदरणीय सूरज पाल सिंह जी के प्रथम स्मृति दिवस पर प्रथम राष्ट्रीय मूकनायक सम्मान 2025 से दो साहित्यकारों को और राष्ट्रीय सम्यक संस्कृति साहित्य सम्मान से 10 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया ।
हिंदी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ पूरन सिंह एवं आ. अनिता भारती जी को प्रथम राष्ट्रीय मूकनायक सम्मान से सम्मानित किया गया तथा डॉ. संतोष पटेल जी (बिहार) डॉ. राकेश पटेल जी, आ विनोद सिल्ला जी (हरियाणा) राजेंद्र सजल जी (राजस्थान) रामकरण साहू “सजल” (बांदा उत्तर प्रदेश) डॉ. शंकर लाल जी (अलीगढ़,उत्तर प्रदेश) आ. सोनाली मराठे जी (धुले,महाराष्ट्र) डॉ. अनिल कुमार दिनकर जी (मथुरा उत्तर प्रदेश) आ. डी के भाष्कर जी (मथुरा) डॉ. जितेन्द्र कुमार “जीत” जी (हापुड़,उत्तर प्रदेश) ,आ. जय प्रकाश “फ़ाकिर” जी, आ. के बी मौर्य,तथा आ. थान सिंह जी (अलीगढ़) को राष्ट्रीय सम्यक संस्कृति साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सभी रचनाकारों ने अपनी कविताओं का काव्य पाठ किया जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिता भारती जी तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पूरन सिंह जी, डॉ. राकेश पटेल जी, डॉ. संतोष पटेल जी,आ. जय प्रकाश “फ़ाक़िर”जी एवं डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शंकर लाल जी ने की तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. हेमंत पुष्कर जी ने किया ।
कार्यक्रम में आर एस आघात की नई पुस्तक-? जाति अभी ज़िंदा है सहित कई लेखकों की पुस्तकों का विमोचन हुआ । कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले मुख्य श्रोताओं में रामस्वरूप दिनकर, एन प्रीति बौद्ध,विजय कुमार,धर्म सिंह, मेघसिंह गौतम,राहुल गौतम,डॉ.ख़ुशूबू ,विपिन कुमार,डॉ. रामवीर सिंह, प्रेमपाल बौद्ध,अतुल बौद्ध,श्रीकांत जी,अशोक बौद्ध,सत्यपाल सिंह,ज्ञानप्रकाश बौद्ध,कामेश्वरी गौतम, जय बच्चन,रिंकू सिंह,मोहम्मद बिलाल लख्मी चंद्र,चंद्रवीर सिंह,राकेश सूर्यवंशी,मोहनलाल, केपी सिंह,पवन,इत्यादि शामिल रहे । कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन आर एस आघात ने किया ।