Kasganj news प्रेम सम्बन्ध में की गयी युवक की हत्या के वांछित 03 अभि0गण किये गिरफ्तार

May 15, 2025 - 14:30
 0  45
Kasganj news प्रेम सम्बन्ध में की गयी युवक की हत्या के वांछित 03 अभि0गण किये गिरफ्तार

थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज पुलिस की कार्यवाही, प्रेम सम्बन्ध में की गयी युवक की हत्या के वांछित 03 अभि0गण किये गिरफ्तार ।

घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लाइसेन्सी बन्दूक (डीबीबीएल) 12 बोर व एक अवैध तमंचा 315 बोर व 05 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व प्लास्टिक पल्ली बरामद ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दि0 13.05.2025 की प्रातः जंगल ग्राम नरदौली थानाक्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य खेत में गोली लगे युवक के शव के सम्बन्ध में वादी श्री राजीव पुत्र रामसेवक नि0 ग्राम नरदौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ने सूचना दर्ज करायी कि क्षेत्र के ही ग्राम दरका की युवती से उसके भाई द्वारा बात किये जाने व जान से मारने की धमकी देते थे अंकुर ग्राम दरका रंगशाला देखने गया था जहां अभि0गण हरिश्याम आदि द्वारा अंकुल को पकड़कर गोली मारकर हत्या कर शव को जंगल में फैक दिया है । सूचना पर मु0अ0सं0 132/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम हरिश्याम आदि पंजीकृत कर विवेचना की गयी । कार्यवाही का विवरण –घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी पटियाली द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना के वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु  राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में एवं राजकुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में थाना स्तर से टीम गठित करते हुए अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीम द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में दिनांक 15.05.2025 को अभियोग में नामित अभि0गण 1. हरिश्याम पुत्र श्यामलाल 2. प्रदीप पुत्र हरिश्याम नि0गण ग्राम नगला दरका थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज व प्रकाश में आये अभि0 मुनेन्द्र पुत्र रामबरन नि0 ग्राम विजयनगर थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त (आलाकत्ल) अभि0 हरिश्याम की लाइसेन्सी डीबीबीएल बन्दूक 12 बोर मय 04 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस एवं 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल स्पेलण्डर व प्लास्टिक पल्ली बरामद की गयी है । अभि0गण के विरूद्ध उक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 238/61(2) बीएनएस व 3/25/27/30 आयुध अधिनियम की वृद्धि करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । घटना में अन्य अभि0गण भी प्रकाश में आये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है । पूछताछ का विवरण पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया गया कि अंकुल नि0 नरदौली अभि0गण के परिवार में लड़की से प्रेम सम्बन्ध बनाये हुए था तथा बात करता था, जिससे गांव एवं आसपास में बदनामी होने पर और मना करने पर अंकुल के नहीं मानने पर दिनांक 12.05.2025 की रात्रि में फोन कर अंकुल को बुलाया गया और अभि0गण द्वारा एक राय होकर वादी के भाई अंकुल की गोली मारकर हत्या कर देना एवं मृतक के शव को मो0सा0 से पल्ली में बांधकर ग्राम नरदौली के जंगल में फैंक देना, बताया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो