कासगंज में मंगेतर के साथ घूमने गयी युवती से गैंगरेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ में घायल

कासगंज में मंगेतर के साथ घूमने गयी युवती से गैंगरेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ में घायल

Apr 19, 2025 - 19:50
 0  130
कासगंज में मंगेतर के साथ घूमने गयी युवती से गैंगरेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ में घायल

कासगंज में मंगेतर के साथ घूमने गयी युवती से गैंगरेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ में घायल

कासगंज। थाना कोतवाली कासगंज नगर पुलिस, एसओजी सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मंगेतर के साथ झाल के पुल पर घूमने गयी युवती से गैंगरेप का आरोपी वाँछित अभियुक्त योगेश ऊर्फ ब्लॉक प्रमुख पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में गोली लगने पर हुआ गिरफ्तार । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल व पीडिता से लूटी गई कानों की बालियाँ बरामद की है।

आपको बता दें पीड़िता द्वारा गैंग रेप होने के बाद, डायल-112 डायल-1090 पर फोन कर पुलिस सहायता की माँग की गई थी जिस पर पुलिस द्वारा पीड़िता एवं परिवारीजन से संपर्क कर पीडिता की लिखित तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी थी। पीड़िता अपने मंगेतर के साथ 10 अप्रैल को दिन मे झाल के पुल पर घूमने गयी थी तभी वहां बाइक पर कुछ लोग आये और उन्हें अकेला पाकर पीडिता व उसके मंगेतर को पकड़कर अलग-अलग स्थानों पर ले गये जहां पर पीडिता के साथ गैंगरेप व लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सनसनीखेज घटना पर थाना कासगंज कोतवाली पर मु0अ0सं0 283/2025 धारा 70(2), 308(5), 126(2), 351(3), 303(2) बीएनएस व पोक्सो एक्ट में योगेश, अजय व 7-8 अज्ञात व्यक्ति पर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

बीती रात्रि पुलिस चैकिंग के दौरान ढोलना नहर पुल से ग्राम ततारपुर जाने वाले रास्ते पर एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया जिससे युवक ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, और पुलिस ने भी अपने बचाव में पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त योगेश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना से सम्बन्धित 10 अभियुक्तों को पूर्व में ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इस सम्बन्ध में कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि बीती देर रात ततारपुर की ओर जाने वाले नहर के रास्ते पर आरोपी योगेश अपनी अपाचे बाइक से जा रहा था।

पुलिस ने गिरफ़्तारी हेतु पीछा किया तो हड़बड़ाहट में बाइक फिसल कर गिर गयी और फिर उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। इसी दौरान पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग से योगेश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके कब्जे से पीड़िता की लूटी हुई बालिया भी बरामद की गयीं हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।