एडीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

Apr 4, 2025 - 17:15
 0  3
एडीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

? *एडीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित।

? *अभियान चलाकर डग्गामार वाहनों एवं ओवर लोडिंग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की जाए कड़ी कार्यवाही - एडीएम(प्रशासन)।

एटा ।जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों की विभिन्न विभागों द्वारा अनुपालन आख्या एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।

अपर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई0 को निर्देशित किया कि ओवरलोडेड वाहनों की सूचना नियमित तौर पर एआरटीओ को उपलब्ध कराई जाए ताकि ओवरलोडिंग वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से रोका जा सके,फोरलेन पर किसी भी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए क्रेन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, क्षतिग्रस्त वाहनों को अति शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाया जाए ताकि वह किसी अन्य दुर्घटना का कारण न बन सके, आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में 108 एवं 1033 नम्बर क्रियाशील रहे, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रोजेक्ट को विभागीय मंजूरी मिलने के बाद अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि एन0एच0ए0आई0 के डिवाइडर्स पर जहां कट बने है वहां डेलीनेटर एवं रेडियम पट्टी लगाई जाये तथा अवैध कट्स को बन्द किया जाए।

उन्होंने एआरटीओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंड को बंद कराया जाए ओवरलोडिंग एवं डग्गामार वाहनों पर अभियान चलाकर रोक लगाई जाए, सुनिश्चित किया जाए कि व्यावसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्राली में सवारियों को न ढोया जाएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि एटा टूंडला मार्ग आबादी भाग वसुंधरा, मोहनपुर,अवागढ़, रोडवेज वर्कशॉप से आगरा चुंगी तक आर सी सी का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए यातायात बाधित न हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं तथा धूल आदि को रोकने के लिए नियमित तौर पर पानी का छिड़काव भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी कार्यों के अंतर्गत मार्ग पर सफेद पट्टी डालने तथा आवश्यक स्थान पर ज़ेबरा क्रॉसिंग का कार्य भी अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने हेतु यातायात नियमों के पालन करने हेतु जनपद वासियों से बाइक ,स्कूटर से यात्रा करते समय हेलमेट एवं कार से यात्रा के दौरान सीट बेल्ट पहनने तथा मोबाइल का प्रयोग न करने के लिये प्रेरित किया जाए, नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु अतिक्रमण हटवाए जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतकों को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए।

अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत छात्र/छात्राओं सहित आम जन सामान्य को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें ताकि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एन.एच.ए.आई. अलीगढ़ इंद्रेश कुमार,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड आदर्श कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत वैभव आनंद,ए.आर.टी.ओ.सतेन्द्र कुमार, ए.सी.एम.ओ. डॉ0 सतीश चंद्र नागर,ए.आर.एम.रोडवेज नरेश चंद्र गुप्ता, टी. आई. अनिल कुमार,जे.ई.नगर पालिका परिषद एटा लता वर्मा, जे.ई. नगर पालिका परिषद जलेसर त्रिलोकीनाथ, माध्यमिक शिक्षा से सौरभ कुमार,बेसिक शिक्षा से दयानंद श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।