Kasganj news कासगंज पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Mar 18, 2025 - 19:31
 0  1
Kasganj news कासगंज पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना कासगंज पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

 घटना का संक्षिप्त विवरण--- अवगत कराना है कि दिनांक 15.03.2025 को थाना क्षेत्र कासगंज के ग्राम नगला लोधी में प्रार्थी अरविन्द कुमार पुत्र हरप्रसाद की पुत्री को लौखी उर्फ लोखमन पुत्र मलिखान सिंह निवासी नगला पट्टी थाना ढोलना जनपद कासगंज परेशान करता था, जिस कारण प्रार्थी की पुत्री ने अपने घर में दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 211/2025 धारा 108 बीएनएस बनाम लौखी उर्फ लोखमन के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

 कार्यवाही---पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.03.2025 की देर रात्रि क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त लौखी उर्फ लोखमन पुत्र मलिखान सिंह निवासी नगला पट्टी थाना ढोलना जनपद कासगंज को किसरौली टैम्पो अड्डा थाना क्षेत्र कासगंज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो