UP News : योगी सरकार ने 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया, जानें क्या मिला यूपी को
UP News : योगी सरकार ने 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया, जानें क्या मिला यूपी को
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने यह लगातार छठवां बजट पेश किया है.बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष के लिए सरकार द्वारा घोषित बजट से करीब 10 फीसदी अधिक है। 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार 7,36,437 करोड़ रुपये था जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट का फोकस रिसर्च एंड डेवलपमेंट और इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी पर है।
खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा विकास उद्देश्यों के लिए, 13 प्रतिशत शिक्षा के लिए, 11 प्रतिशत कृषि और संबंधित सेवाओं के लिए तथा छह प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए आवंटित किया गया है। खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और उनके नेतृत्व में राज्य में हुए विकास पर प्रकाश डालते हुए की. उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने कुंभ को न केवल एक सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन बताया, बल्कि इसे भारत की प्राचीन आस्था और सांस्कृतिक अखंडता का प्रतीक एक दुर्लभ खगोलीय घटना भी बताया। खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी (AI City) विकसित करेगी और साइबर सुरक्षा में तकनीकी रिसर्च के लिए एक पार्क स्थापित करेगी. विधान सभा के आधुनिकीकरण के साथ-साथ स्कूलों और पॉलिटेक्निकों में स्मार्ट कक्षाओं और प्रयोगशालाओं के विकास का भी प्रावधान है।
■ बजट में क्या है क्या-क्या मिला?
★मंदिरों के जीर्णाोद्वार के लिए 30 करोड़ रुपये ★मथुरा-वृन्दावन कॉरिडॉर के लिए 100 करोड़ रुपये, मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये ★अयोध्या में पर्यटन विकास के लिए 150 करोड़ रुपये ★चित्रकूट पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ रुपये ★मथुरा में पर्यटन विकास के लिए 125 करोड़ रुपये ★रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए 400 करोड़ प्रस्तावित ★विध्यांचल विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ ★राजकीय पॉलिटेक्निक के लिए 100 करोड़ AI योजना के लिए 1 करोड़ ★पॉलिटेक्निक स्मार्ट क्लास रूम के लिए 10 करोड़ ★मत्स्य संपदा योजना के लिए 195 करोड़ ★22 नए प्राथमिक स्कूलों के लिए 25करोड़ ★पीएम श्री योजना के लिए 300 करोड़ ★मथुरा-वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए 100 करोड़ ★स्टेट कैपिटल रीजन में 6 जिले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी ★कृषि विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के लिए बजट ★गावों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 454 करोड़ ★गांव में नए स्टेडियम के लिए 125 करोड़
★स्वच्छ भारत मिशन के लिए 425 करोेड़ ★पीएम आवास योजना के लिए 4848 करोड़ रुपये ★IT सिस्टम के लिए व्यवस्था प्रस्तावित ★चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 6 प्रतिशत बजट ★AI सिटी की स्थापना की योजना ★ICT लैब और स्मार्ट सिटी की योजना ★सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की योजना ★जल विद्युत परियोजना के लिए 3953 करोड़ ★कोल इंडिया के साथ करार-जालौन में 500 मेगावाट की सौर परियोजना ★58 नगर निकायों को विकसित किया जाएगा ★हर नगर निकाय के लिए 2.5 करोड़ रुपये का बजट ★आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे से लिंक ★गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार हरिद्वार तक ★गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए 50 करोड़ का बजट ★डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 461 करोड़ का बजट ★लखनऊ में AI सिटी बनाने के लिए 5 करोड़ ★साइबर सुरक्षा के लिए 3 करोड़ ★3 शहरों को सरकार का तोहफा राजकीय औषधि कॉलेज बनेंगे ★2025 में पूरा होगा गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय
★अयोध्या में पूरा होगा राजकीय महाविद्यालय ★वाराणसी में राजकय होम्पोयपैथी मैडिक कॉलेज हायर एजुकेशन से छात्राओं को लाभ मिलेगा ★शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत बजट ★बलिया, बलरामपुर को बड़ा तोहफा- राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान ★साइबर सिक्यॉरिटी में नई पहल- ★AI सिटी की स्थापना का ऐलान ★टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क की स्थापना का ऐलान ★यूपी में प्रति व्यक्ति आय 93 हजार रुपये से ज्यादा ★स्कूलों में स्मार्ट क्लास बन रही ★2 लाख से ज्यादा महिलाएं बनी लखपति दीदी ★पात्रता के आधार पर मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी ★वित्तीय वर्ष 25-26 में छात्रों को टैबलेट बांटेगी योगी सरकार