अपना इंप्लॉई क्लब, भारत का राष्ट्रीय गेट-टूगेदर कार्यक्रम सम्पन्न

Feb 3, 2025 - 19:42
 0  64
अपना इंप्लॉई क्लब, भारत का राष्ट्रीय गेट-टूगेदर कार्यक्रम सम्पन्न
Follow:

●अपना इंप्लॉई क्लब, भारत का राष्ट्रीय गेट-टूगेदर कार्यक्रम सम्पन्न

●देश के कोने-कोने से आधिकारी,कर्मचारी और सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

●पद पर रहते हुए निःस्वार्थ भाव से समाज की मदद करें, तभी मजबूत होगा समाज का हर व्यक्ति- जय सिंह

●जो जहां जिस पद पर है, वहीं से अपने क्षमता अनुसार साइलेंट मोड में मदद करें- अनूप कुमार

 लखनऊ। अपना इंप्लॉई क्लब, भारत का गेट टूगेदर कार्यक्रम के आयोजन अभिनन्दन रिसॉर्ट, कनौजिया सिटी, मोहान रोड, लखनऊ में आज सुबह 9 बजे से किया गया। इस कार्यक्रम में देश के हर हिस्से से अधिक संख्या में अधिकारियों/कर्मचारियों और सामाजिक बंधुओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम के संयोजक जय सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि अपना इंप्लॉई क्लब द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के बंधुओं का एक दूसरे से परिचय, संवाद कर हर स्तर पर एक दूसरे का मदद कर समाज को मजबूत और सशक्त बनाकर समाज को नई दिशा प्रदान करना होता है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर उनको सशक्त बनाया जा सकता है।

पद पर रहते हुए समाज के लोगों की मदद करने से ही हर व्यक्ति मजबूत होगा। इस कार्यक्रम के सह संयोजक अनूप कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह हमेशा कोशिश रहेगी कि समाज के बंधुओ को एक बैनर तले एकत्रित कर समाज के सभी व्यक्ति जो जिस जगह कार्यरत है वहीं से अपनी क्षमता अनुसार साइलेंट मोड में मदद करते रहे तो निश्चित ही समाज मजबूत होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कनौजिया सिटी के सीएमडी सोनू कनौजिया ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि हर अधिकारी या कर्मचारी जो भी हो ईमानदारी से कार्य करे, अपने लोगों की मदद करे तो हालात बदल जाएंगे। उन्होंने बताया कि जब भी समाज को मेरी जरूरत जिस रूप में होगी, हम हर पल समाज की बेहतरी के लिए मदद करने के लिए तैयार और तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम में एनएचआई के निदेशक डॉ अजय कुमार रजक द्वारा लिखी गई *रजक समाज-राम राज्य से लोकतन्त्र तक* पुस्तक का विमोचन भी किया गया। जो देश की पहली पुस्तक है जिसमें धोबी समाज के इतिहास के बारे में लिखा गया है। इसी कड़ी में किशुन राम कनौजिया द्वारा लिखी संत गाडगे महाराज का जीवन दर्शन- एक सेवा यात्रा* पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

इस कार्यक्रम में एडीएम जल राजन चौधरी, ई0 सत्य प्रकाश, डॉ गीता कनौजिया, जय प्रकाश, एजीएम रिटा0, पवन कुमार, राजू बैठा, आदि ने भी संबोधित किया। सभी ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा, स्व रोजगार, स्किल डेवलेपमेंट, स्टार्टअप की शुरुआत करने, सरकारी नौकरी के लिए तैयार करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर समाज के युवाओं को मजबूत करने पर जोर दिए। आपको बताते चले कि अपना इम्प्लाई क्लब की लखनऊ में यह छठवीं कार्यक्रम है, पूरे भारत में इस तरह का गेट टूगेदर एवं परिचय कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहते है जिसमें उच्च अधिकारियों से लेकर हर स्तर के कर्मचारियों की सहभागिता रहती है।

इस क्लब के माध्यम से अधिकारियों के सहयोग से समाज के लोगों की बहुत से समस्याओं का समाधान किया गया है और मदद के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर रज्जन लाल वर्मा, एमके वर्मा, सौरभ कनौजिया, मुकेश मानव, कृष्ण गोपाल कनौजिया, संजीव कनौजिया, राम मिलन, सरोज, निर्मला, डॉ रुक्मिणी चौधरी, सुनील कुमार सहित हजारों की संख्या में अधिकारी/कर्मचारी एवं सामाजिक बंधु मौजूद रहे।