आज भद्रा होने की बजह से भाई की कलाई पर कल बांधे राखी, जानें शुभ महूर्त
भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन इस बार सूर्योदय व्यापिनी पूर्णिमा में 31 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा। आज सुबह 10:59 मिनट पर पूर्णिमा आरंभ हुई और 31 अगस्त को सुबह 7:06 मिनट तक रहेगी।
आज पूरे दिन भद्रा का वास होगा। इसलिए 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। आचार्य विनोद त्यागी ने बताया कि भद्राकाल होने के कारण रक्षाबंधन 30 अगस्त को नहीं मनाएं।
इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सचिव आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि 31 को पर्व मनाएं। 31 अगस्त को पूजन मुहूर्त : सूर्योदय से सुबह 7 बजे तक राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त: सूर्योदय से सुबह 8 बजे तक (सिंह लग्न व शुभ की चौघड़िया) बसों मेंं उमड़ी भीड़ परिवहन निगम की ओर से मंगलवार रात 12 बजे से बहनों के लिए बसों में निशुल्क यात्रा शुरू हो गई।
रक्षाबंधन के चलते मंगलवार को सुबह से ही बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद, देहरादूर और सहारनपुर की सवारी अधिक रहीं। सामान्य दिनों के मुकाबले एक दिन में 10 से 15 हजार यात्री मंगलवार को अधिक रहे। बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। मंगलवार को मेरठ से देहरादून पर जहां पहले 20 बसों का संचालन हो रहा था, मंगलवार को दस अतिरिक्त फेरे बसों के बढ़ाए गए। यही स्थिति दिल्ली, गाजियाबाद रूट पर रही। रात में यात्रियों की संख्या अधिक रही। बुधवार सुबह से ही बसों में भीड़ उमड़ने लगी।
धारा 144 लागू, बेवजह बाजार में घूमने वालों पर होगी कार्रवाई त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को देखते हुए डीएम ने जनपद में धारा 144 लागू कर दी। डीएम ने सख्त निर्देश दिए है कि धारा-144 का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। त्योहारों पर बेवजह बाजार में घूमते हुए लोगों पर कार्रवाई जाए।
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि आगामी त्योहार पर शरारती तत्व माहौल खराब कर सकते हैं। सांप्रदायिक, जातिगत सहित अन्य तरह के अफवाह फैलाकर शरारती तत्व समाज में अलग-अलग भ्रांति फैला देते हैं। इसको देखते हुए जनपद में 31 थाना प्रभारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। धारा-144 लागू कर दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि पांच से अधिक लोगों को एक साथ एकत्र न होने दिया जाए। रात 10 से सुबह 6 बजे तक अनावश्क न घूमें।