नशेड़ी युवकों की मौत: क्यों हटाए गए कोतवाल?

Dec 4, 2024 - 15:34
 0  55
नशेड़ी युवकों की मौत: क्यों हटाए गए कोतवाल?
Follow:

नशेड़ी युवकों की मौत: क्यों हटाए गए कोतवाल?

फर्रुखाबाद। शराब का अधिक नशा करने से दो युवकों की मौत हो को जाने से मातम छा गया। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नानक नगर भोलेपुर के मकान में 40 वर्षीय विक्की उर्फ रोहित की मौत हो गई। रोहित प्रीतम नगला निवासी देवेंद्र उर्फ पहाड़ी का पुत्र था। प्राइवेट काम करने वाला विक्की रिश्तेदार संजू के खाली मकान में रहता था। आज जब डिब्बे वाला खाना देने गया तो विक्की के द्वारा दरवाजा न खोले जाने पर उसने पड़ोसियों को जानकारी दी।

 पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मकान में रोहित को मृत देखा बताया गया कि विक्की शराब पीने का आदी था। उसके मां-बाप की मौत हो चुकी है। प्रेस करने वाले की मौत शराब के नशे के कारण कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी 37 वर्षीय रवि कुमार दिवाकर की मौत हो गई। रवि पुलिस लाइन के गेट के सामने प्रेस करता था वह 22 दिसंबर से गायब था। उसकी गुमशुदगी की सूचना लिखी गई थी। आज सुबह रवि के घर के निकट नाले में बदबू लगने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। नाले से सडा शव निकलवाया गया। पत्नी नीलम ने कपड़ों से पति रवि की शिनाख्त की, अनुमान लगाया गया कि रवि शराब के नशे में नाले में गिर गया था।

 डॉक्टर शोभित ने रवि के शव का पोस्टमार्टम किया पीएम में रवि की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई है। विवेचना की लापरवाही में हटाए गए कोतवाल कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक गोविंद हरि वर्मा को विवेचना की लापरवाही में हटाया गया है। बताया गया कि जनपद इटावा में तैनाती के दौरान मुकदमे की समीक्षा में इंस्पेक्टर श्री वर्मा की लापरवाही उजागर हुई है। इटावा से आए आदेश के अनुपालन में श्री वर्मा का चार्ज छीना गया है।