कासगंज पटियाली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार।
अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1.उपेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 नगला लालजीत थाना पटियाली जनपद कासगंज को दरियावगंज झील फायर स्टेशन थाना क्षेत्र पटियाली के पास, 2. राहुल पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासीगण नगला लालजीत थाना पटियाली जनपद कासगंज को दरियावगंज झील राजकीय स्कूल थाना क्षेत्र पटियाली के पास से राधेश्याम प्र0नि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज ने मय टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुऐ है । अभि0गण की गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर क्रमश मु0अ0सं0 427/24, 428/28 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।