UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी देख भड़के अभ्यर्थी

UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी देख भड़के अभ्यर्थी

Nov 2, 2024 - 08:23
 0  322
UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी देख भड़के अभ्यर्थी
Follow:

UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद से अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ गई है। कई छात्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से नाराजगी जाहिर की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कई उत्तर विवादित हैं, जिससे उनके भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

इस स्थिति ने परीक्षा के प्रति छात्रों की आशाओं को झकझोर दिया है और यह सवाल उठाया है कि क्या भर्ती प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता है। यूपी कांस्टेबल भर्ती की लिखित पुनःपरीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था। वहीं, सभी तिथियों पर आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजियां सितंबर में जारी की गईं थीं। अब इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी हो चुकी है। ऐसे में छात्रों ने अंतिम उत्तर कुंजी पर नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, "पता नहीं भर्ती बोर्ड ने क्या किया है..... 6 साल बाद UP कांस्टेबल भर्ती हुई, लाखों बच्चों की उम्मीद जगी..... अब फाइनल आंसर-की में पता चल रहा है.... किसी शिफ्ट में 6 प्रश्न तो किसी में 7 प्रश्न कैंसल हो गये हैं।

 कुछ प्रश्नों के 2 उत्तर हैं, अब जिसने निगेटिव सोच के अटेम्प्ट नहीं किया,उसका क्या? एक अभ्यर्थी ने कहा, "पहले मेरे और मेरे दोस्त के नम्बर बराबर थे अब इनके फॉर्मूले के हिसाब से मेरे दोस्त के 6 नम्बर ज्यादा हो गए और मेरे उतने ही रह गए, ये कैसा सिस्टम है? अक्तूबर बीत गया लेकिन अभी तक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हो सका है। भर्ती बोर्ड (UPPRBP) ने लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जरूर जारी कर दी है।

आमतौर पर देखा जाता है कि फाइनल आंसर-की जारी होने के परीक्षा के नतीजे भी जल्द ही जारी कर दिए जाते हैं। सीएम योगी की तरफ से कहा गया था कि अक्तूबर तक पुलिस भर्ती का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी रखें। हालांकि, इसमें एक-दो दिन की देरी देखने को मिल रही है।