श्रीमती देसाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

Oct 30, 2024 - 19:53
 0  14
श्रीमती देसाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
Follow:

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव, श्रीमती वृंदा मनोहर देसाई ने किया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों का स्वच्छता निरीक्षण

*संयुक्त सचिव ने देखा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित विभिन्न विभागों द्वारा स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत किए गए कार्यों को

श्रीमती देसाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच देशभर में चलाया जा रहा है स्पेशल कैंपेन 4.0

 लखनऊ। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव, श्रीमती वृंदा मनोहर देसाई ने आज राजधानी लखनऊ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों यथा पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रकाशन विभाग, दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यालयों का स्वच्छता निरीक्षण किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच देशभर में स्पेशल कैंपेन 4.0 चलाया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच चलाए जा रहे स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत कार्यालय, कार्यालय परिसर और बाहर के सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में एक पेड़ मां के नाम गतिविधि के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।

अभियान के तहत न सिर्फ स्वच्छता बल्कि अन्य गतिविधियों जैसे कार्यालय के रिकॉर्ड का उचित रूप से प्रबंधन, बहुत ही ज्यादा पुराने और अनुपयोगी रिकॉर्ड का मानक अनुसार निस्तारण तथा पुराने, निष्प्रयोजक एवं अनुपयोगी कार्यालय के समान का नियमानुसार कंडेमनेशन इत्यादि गतिविधियां शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त सचिव श्रीमती वृंदा मनोहर देसाई के इस निरीक्षण का उद्देश्य सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित विभिन्न विभागों द्वारा स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत की गई गतिविधियों का आकलन करना और स्वच्छता मानकों परीक्षण करना था। श्रीमती देसाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 जून 2024 को आरम्भ किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण और माताओं के सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने केंद्रीय भवन और आकाशवाणी परिसर में एक पौधा रोपित कर इस अभियान में योगदान दिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित हुआ।

स्पेशल कैंपेन 4.0 की गतिविधियों के इस निरीक्षण के दौरान श्रीमती वृंदा मनोहर देसाई ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता की आदतों को दैनिक कार्यप्रणाली का हिस्सा बनाने पर जोर देते हुए कहा कि कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, कचरे का उचित निपटान और हरित क्षेत्रों की देखभाल से सकारात्मक कार्य वातावरण तैयार होता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत निरंतर योगदान देने के लिए प्रेरित किया ताकि स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया जा सके।

स्वच्छता गतिविधियों के अतिरिक्त श्रीमती देसाई ने स्पेशल कैम्पेन 4.0 की अन्य गतिविधियों जैसे कार्यालय के रिकॉर्ड का उचित रूप से प्रबंधन, बहुत ही ज्यादा पुराने और अनुपयोगी रिकॉर्ड का मानक अनुसार निस्तारण तथा पुराने, निष्प्रयोजक एवं अनुपयोगी कार्यालय के समान का नियमानुसार कंडेमनेशन नियमित रूप से समयानुसार करने का निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया।