गरीबी खत्म करने को योगी सरकार ने लिए 10 फैसले गांव गाँव होगी लागू

गरीबी खत्म करने को योगी सरकार ने लिए 10 फैसले गांव गाँव होगी लागू

Oct 3, 2024 - 19:57
 0  39
गरीबी खत्म करने को योगी सरकार ने लिए 10 फैसले गांव गाँव होगी लागू
Follow:

यूपी की योगी सरकार प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए कई बड़े फैसले ले रही हैं। इन फैसलों को गांव-गांव में लागू किया जायेगा।

ताकि शहर से लेकर गांव तक यूपी से गरीबी को खत्म किया जा सके। इसके लिए प्रदेश में कई फैसले लागू किये जा रहे हैं। यूपी में गरीबों के लिए 10 फैसले, गांव-गांव में लागू। 1 .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को अगले एक वर्ष में "गरीबी मुक्त" बनाने का नया संकल्प लिया है। 2 .सीएम योगी ने कहा है की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सबसे निर्धनतम परिवारों को चिह्नित कर उन्हें गरीबी से बाहर निकाला जाएगा।

3 .हर ग्राम पंचायत में 10 से 25 निर्धनतम परिवार चिह्नित किए जाएंगे। फिर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। 4 .यूपी सरकार गांव-गांव में गरीब परिवारों को चिन्हित कर सरकारी सुविधाएँ और योजनाओ का लाभ पहुचायेगी। इसके लिए मिशन मोड पर अभियान चलेगा। 5 .यूपी में सभी निर्धन परिवारों को भोजन व वस्त्र की उपलब्धता के साथ-साथ मकान की सुविधा, अच्छी शिक्षा व चिकित्सा दिलाई जाएगी।

 6 .प्रत्येक ग्राम पंचायत में सबसे गरीब 10 से 25 परिवारों को चिह्नित करने के लिए त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था अपनाई जाएगी। 7 .उत्तर प्रदेश में मोबाइल एप पर इन गरीबों का डाटा अपलोड किया जाएगा। अगर किसी परिवार के पास स्मार्ट मोबाइल फोन है तो वह स्वयं भी इसकी सूचना भर सकेंगे। 8 .निर्धनतम परिवारों को राशन कार्ड व राशन उपलब्धकराया जायेगा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा।

 9 .गरीब परिवार के बच्चों का स्कूल में दाखिला और निशुल्क यूनिफार्म इत्यादि दिलाई जाएगी, आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। 10 . मनरेगा और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और समेकित बाल विकास सेवा योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।