Etah News: पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Etah News: पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Oct 1, 2024 - 20:54
 0  70
Etah News: पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Etah news

एटा– थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा थाना राजा का रामपुर पंजीकृत मुअसं0– 44/2024 धारा 191(2)(3)/333/115(2)/352/351(2)/109 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त संदीप पुत्र प्रेमचंद निवासी नगला गुलाल थाना राजा का रामपुर जनपद एटा को दिनांक 01.10.2024 को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-

  1. संदीप पुत्र प्रेमचंद निवासी नगला गुलाल थाना राजा का रामपुर जनपद एटा

गिरफ्तार करने वाली टीम–

1. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह 

2. है0का0 विजयपाल 

3. है0का0 अनिल कुमार 

4. म0का0 गीता थाना