ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर-जूनियर डॉक्टरों का काम पर लौटने से इनकार

Sep 10, 2024 - 11:34
Sep 10, 2024 - 11:36
 0  8
ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर-जूनियर डॉक्टरों का काम पर लौटने से इनकार
Follow:

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 9 अगस्त को अंजाम दी गई ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर की घटना के विरोध में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम के बावजूद काम पर लौटने से इनकार कर दिया है। आंदोलन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि इस मामले में उन्हें और पीड़ित को अभी तक न्याय नहीं मिल सका है, इसलिए वह काम पर नहीं लौटेंगे।

मंगलवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप एवं मर्डर के विरोध में सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है।सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टर को मंगलवार की शाम 5:00 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन डॉक्टरों ने काम पर वापस लौटने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें और पीड़ित को अभी तक न्याय नहीं मिल सका है इसलिए वह काम पर लौट के लिए तैयार नहीं है।

डॉक्टरों की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि डॉक्टरों का यह आंदोलन एक विरोध प्रदर्शन तथा जन आंदोलन ही है। हम सुनवाई से बेहद ही निराश हैं।