शमशाबाद जलालाबाद मार्ग पर बह रहा है बाढ़ का पानी, आवा गमन में लोगों को हो रही है दिक्कत
शमशाबाद जलालाबाद मार्ग पर बह रहा है बाढ़ का पानी, आवा गमन में लोगों को हो रही है दिक्कत
शमशाबाद/ फर्रुखाबाद। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ रही हैं। जनपद शाहजहांपुर जाने वाले मार्ग पर भी घुटने से ऊपर तक पानी चल रहा है। जिससे आवा गवन में दिक्कत हो रही है। गांव में गालियों तथा घरों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हैं। बाढ़ का पानी गांव के अंदर तक पहुंच जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ का पानी बढ़ने से विद्युत विभाग ने विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी है। किशोर ग्रामीणों को रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी भर जाने से जहरीले कीड़े भी निकल रहे हैं। गलियों में पानी भरा होने से महिलाओं तथा बच्चों को शौच जाने में भी काफी परेशानी है। जनपद शाहजहांपुर मार्ग पर गांव चौरा के पास सड़क पर पानी पर पानी बहने से लोगों को आवा गमन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
टेंपो एवं ई रिक्शा चालक सड़क पर पानी भरा होने के कारण इधर-उधर सवारियों को उतार रहे हैं तथा लोगों को पानी में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है तथा दूसरे वाहनों पर बैठकर अपने घर को जाते हैं। नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने बताया की गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। जिन गांवों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और जिन गांवों में पानी भर गया है ।
वहां की सूची बनाकर राशन वितरण कराया जाएगा। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए भी कहा गया है। जनपद शाहजहांपुर मार्ग पर गांव चौरा के पास तीन ना व लगा दी गई है। आवा गवन के दौरान कोई अपनी घटना ना हो। इसको देखते हुए गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।