Crime News : चाची को अकेला पाकर भतीजा बना हैवान, हवश मिटा धमकाया

Crime News : चाची को अकेला पाकर भतीजा बना हैवान, हवश मिटा धमकाया

Aug 21, 2024 - 14:49
 0  71
Crime News : चाची को अकेला पाकर भतीजा बना हैवान, हवश मिटा धमकाया
Follow:

Crime News : झारखंड के बोकारे में एक 27 साल के भतीजे पर 25 साल की चाची से रेप करने का आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला के पति बाहर काम करते थे। यह बालीडीह थाना क्षेत्र के राधागांव की घटना है। ज्ञात हो कि महिला के पति, पत्नी व दो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए गोवा मजदूरी करने गए हुए थे। परिवार के लोगों के सहारे पत्नी व बच्चों को छोड़ निश्चिंत थे। परंतु भतीजे ने चाची के इस अकेलेपन को ढाल बनाकर जुलाई में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद घटना की शिकायत करने पर महिला के दो मासूम बच्चे व पति को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को खामोश करा दिया। पंचायत में कार्रवाई नहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के वक्त महिला के पति गोवा में थे। लोकलाज व डर से महिला ने घटना का जिक्र न तो ससुराल में किया और न ही मायके में। वह घटना को लेकर मुखिया के पास गई। पर उसे पति के आने का इंतजार करने को कहा गया, जबकि पंचायत को इस तरह के संगीन मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला स्थानीय पुलिस को हस्तांतरित करना चाहिए था।

जिल्लत का दंश झेलती महिला दो बच्चों को लेकर हरला थाना क्षेत्र स्थित मायके चली गई। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर पीड़िता के पति गोवा से घर बहन से राखी बंधवाने पहुंचे, तो पत्नी व बच्चों को नहीं देखा तो उसकी जानकारी ली। रात को पत्नी व बच्चों के पास सेक्टर नौ पहुंचे। जहां पत्नी ने उसकी गैरहाजरी में खुद पर हुई हैवानियत की घटना का जिक्र किया। पीड़िता को पति का साथ मिला। वह मंगलवार को थाने पहुंची। जहां आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की।