केंद्रीय संचार ब्यूरो, के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन

CBC केंद्रीय संचार ब्यूरो, के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन

Aug 16, 2024 - 19:45
 0  64
केंद्रीय संचार ब्यूरो, के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन
Follow:

CBC केंद्रीय संचार ब्यूरो, के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन 

★ किसी भी असंभव कार्य को करना है तो बड़े सपने देखना शुरू करें - श्री नवीन कुमार कनौजिया

★ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय, अलीगंज में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने की भागीदारी

लखनऊ,16 अगस्त।  विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं हर-घर तिरंगा के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के स्वतंत्रता में योगदान देने वाले वीर योद्दाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इसी क्रम में उतर प्रदेश में केंद्रीय संचार ब्यूरों, लखनऊ द्वारा तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री नवीन कुमार कनौजिया, आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में किया गया।

 इस चित्र प्रदर्शनी का सफल समापन 16 अगस्त 2024 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नवीन कुमार कनौजिया, आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के विभाजन में अनगिनत लोगों को विस्थापित होना पड़ा और उन्हें इस कारण अत्यंत पीड़ा और दुःख सहना पड़ा। विस्थापन के दुःख की कल्पना करना भी संभव नहीं है।

श्री कनौजिया ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं चित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय और उत्कृष्ट प्रयास है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के बीच करने से विद्यार्थियों एवं युवाओं में अपने देश के प्रति असीम प्रेम की भावना का संचार होता है। विद्यार्थियो से चर्चा करते हुए कैरियर बनाने के लिए उन्होंने सपने देखने और उसको पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम करने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी असंभव कार्य को करना है तो बड़े सपने देखना शुरू करें।

 इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस तरह का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में विभाग द्वारा किया गया जिसमे विभाजन की विभीषिका को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा नियमित रूप से विभिन्न दिवसों, भारत सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए समस्त उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जाते रहेंगे।

 इस अवसर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा हमारे महाविद्यालय में किया गया यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक रहा तथा उन्होंने अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी को अर्जित किया। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता का आयोजन श्री जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने किया और विजयी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा कठपुतली और जादू का कार्यक्रम दिखाकर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा हरिहर ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के श्री लक्ष्मण शर्मा, श्री जितेन्द्र पाल सिंह, श्री प्रेम सिंह नेगी, श्री हर्ष सिंघल, श्री रविन्द्र शुक्ला, महेश चन्द्र देवा, डॉ0 श्रद्धा द्विवेदी, डॉ राहुल पटेल के साथ कालेज के सभी शिक्षक और कई गणमान्य उपस्थित रहे।