भाभी से 8 साल पहले की थी शादी… फिर चला गया नेपाल, वापस लौटा तो अब देवर को मिली ऐसी ‘सजा’

Crime Story: भाई की मौत और विधवा भाभी से शादी करना एक शख्स के लिए काफी महंगा पड़ा गया, इतना कि उसे इसकी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी.

Aug 12, 2024 - 08:06
 0  693
भाभी से 8 साल पहले की थी शादी… फिर चला गया नेपाल, वापस लौटा तो अब देवर को मिली ऐसी ‘सजा’
Follow:

बिहार के वैशाली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने भाई की मौत के बाद उसकी विधवा पत्नी से शादी की थी। इस फैसले ने उसकी जान ले ली। इस व्यक्ति की हत्या उसके अपने ही परिवार ने की और शव को बागीचे में फेंक दिया। पुलिस को जब शव की सूचना मिली, तो मृतक के परिवार वाले बेटी के घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, मृतक के परिवार का दावा है कि उसने आत्महत्या की है, जबकि ससुराल वालों का आरोप है कि हत्या के बाद शव को बागीचे में फेंका गया।

विवाह के 8 साल बाद हत्या

मृतक, राम कुमार महतो, वैशाली जिले के बेलसर थाना के साइन गांव का रहने वाला था। राम की शादी मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी के किशुनपुर मोहनी गांव में हुई थी। राम के साले विकास कुमार के अनुसार, 10 साल पहले एक सड़क हादसे में राम के भाई की मौत हो गई थी, जिसके बाद राम ने अपनी विधवा भाभी से शादी कर ली थी। हालांकि, राम के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे और अक्सर राम और उसकी पत्नी को ताने देते और प्रताड़ित करते थे। परेशान होकर राम ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया और खुद नेपाल में मजदूरी करने चला गया था।

दो दिन पहले लौटा था घर

घटना के दो दिन पहले ही राम अपने घर लौटा था। मृतक और उसके परिवार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। राम के ससुराल वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच जारी है।