अकबराबादी की रचनाओं को समर्पित ‘नजीर-बेनजीर’ कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त
 
                                जन-कवि नज़ीर अकबराबादी की रचनाओं को समर्पित ‘नजीर-बेनजीर’ कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त 2024 को सायं 4 बजे (4 pm onwards )ग्रांड होटल आगरा कैंट में आयोजित किया जा रहा है।
नजीर आगरा के थे अत:स्वाभाविक रूप से उनसे संबंधित अनेक कार्यक्रम ताज सिटी में होते रहते हैं किंतु ‘नजीर-बेनजीर परंपरागत कार्यक्रमों से थोड़ा हटकर कई आकर्षणों से युक्त होगा। कार्यक्रम में नजीर की नज्म, भजन और गजलों की संगीत मय प्रस्तुतियों के साथ ही भरतनाट्यम, ओडिसी, कथक, लोक नृत्य -अभिनय के माध्यम से भी मनचीत किया जायेगा।
हार्मनी म्यूजिक, नृत्य ज्योति कथक केंद्र, राग रंग नाद स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, विनयनम, गतिविलास आदि इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के सहभागी होंगे। कार्यक्रम का न केवल विशिष्ट आकर्षण होंगी अपितु यह उस गंगा जमुनी तहजीब को ताजा करने का माध्यम भी होंगी जो कि आगरा की विशिष्टता और अंतरराष्ट्रीय पहचान है। प्रस्तुतियों के कल्पना सृजक (Concept) श्री अनिल शर्मा हैं,जबकि सुरों और संगीत (Music)से प्रख्यात संगीतज्ञ एवं गजल गायक श्री सुधीर नारायण ने संजोया है।
एक दी गई जानकारी में सेक्रेटरी अनिल शर्मा के अनुसार आयोजन कर्ताओं में अमृत विद्या एजुकेशन फर इम्मोर्टालिटी ,सोसायटी ,आगरा के चेयरमैन डॉ आर सी शर्मा,इंटरनेशनल पोईट राजीव खंडेलवाल, छांव फाउंडेशन के डायरेक्टर आशीष शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के सिंगर और कंपोजर सुधीर नारायण आदि भी सहभागी हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            