Farrukhabad News: वाहन चेकिंग को गए एआरटीओ, स्कूल के अंदर बनाया बंधक

Farrukhabad News: वाहन चेकिंग को गए एआरटीओ, स्कूल के अंदर बनाया बंधक

Jul 16, 2024 - 19:42
 0  632
Farrukhabad News: वाहन चेकिंग को गए एआरटीओ, स्कूल के अंदर बनाया बंधक
Follow:

Farrukhabad News: वाहन चेकिंग को गए एआरटीओ, स्कूल के अंदर बनाया बंधक

कायमगंज/फर्रुखाबाद । नगर में एक विद्यालय में वाहन चेकिंग के लिए गए एआरटीओ सुभाष चंद्र को प्रबंध तंत्र ने बंधक बना लिया। एआरटीओ ने इस मामले की सूचना एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर विद्यालय मे पहुंचे एसडीएम दोनों पक्षों को थाने ले आए है।

एसडीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि किरण पब्लिक स्कूल में एआरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत विद्यालय के वाहनों की जांच करने गए थे। विद्यालय की ओर से छात्रों को लाने ले जाने के लिए पांच वाहन संचालित किये जा रहे है। एआरटीओ ने जैसे ही विद्यालय के अंदर प्रवेश किया आरोप है कि विद्यालय में मौजूद प्रबंध तंत्र ने विद्यालय का फाटक बंद कर दिया और एआरटीओ के साथ अभद्रता करने लगे।

एसडीएम ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें दी गई तो वह दलबल के साथ यहां पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले आए है। प्रवंध तंत्र ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है और विद्यालय की प्रबंधकपति है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि मामले की जानकारी पर भाजपा नेता कोतवाली पहुंच गए है। समझौते का प्रयास चल रहा है।