सीबीआई के हत्थे चढ़े RPF दरोगा सहित तीन रेलकर्मी, लखनऊ के आलमबाग से हुई गिरफ्तारी
सीबीआई के हत्थे चढ़े RPF दरोगा सहित तीन रेलकर्मी, लखनऊ के आलमबाग से हुई गिरफ्तारी
लखनऊ। आलमबाग स्थित रेलवे के स्टोर से निकलने वाले स्क्रैप के नाम पर रिश्वत मांगने वाले आरपीएफ दारोगा सहित तीन रेलकर्मियों को सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा है। देर रात सीबीआई तीनों को अपने साथ ले गई है। आलमबाग स्टोर से निकलने वाले स्क्रैप से प्रति टन 150 रुपए आरपीएफ शुल्क और 800 रुपए प्रति ट्रक वसूली हो रही थी।
इसमें आरपीएफ के दारोगा मनोज राय पर वसूली करने का आरोप है। उसके साथ स्टोर में डीएसके के पद पर तैनात अविरल, डीएमएस राम आसरे यादव भी शामिल था। स्क्रैप कारोबारी विशाल ट्रेडर्स के आकाश ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। सीबीआई ने गुरुवार देर रात आलमबाग स्टोर से तीनों को रंगेहाथ पकड़ा है।
दारोगा मनोज राय के पास से 10500 रुपए और अविरल के पास से रिश्वत के 8300 रुपए बरामद किए। इससे पहले रेलवे अधिकारी आलोक मिश्र को भी इसी जगह से रिश्वत लेते सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा.श्रेयांश चिंचवड़े ने बताया की सीबीआई ने तीन लोगों को पकड़ा है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी हुए हैं।