UP Crime: प्रधान के लड़के के साथ रहता था दरोगा ने पीट पीट कर मार डाला, पत्नी ने कराई FIR

UP Crime: प्रधान के लड़के के साथ रहता था दरोगा ने पीट पीट कर मार डाला, पत्नी ने कराई FIR

May 23, 2024 - 09:20
 0  292
UP Crime:  प्रधान के लड़के के साथ रहता था दरोगा ने पीट पीट कर मार डाला,  पत्नी ने कराई FIR
Follow:

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिसकर्मियों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

एसपी ने आरोपी दरोगा को चौकी से हटाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक की पत्नी ने चौकी इंचार्ज और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. सभी पर आरोप है कि उन्होंने उसके पति की डंडों से पीटकर हत्या की है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया।

 मृतक युवक की पत्नी सुमन ने बताया कि वह बरहज थाना इलाके के गांव सतराव के रहने वाले हैं। उनके पति दद्दन यादव गांव के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ घूमते थे. यह बात सतराव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाह को नागवार गुजरती थी। सुमन ने बताया कि सोमवार को दरोगा वीरेंद्र ने उसके पति दद्दन को पकड़कर उससे पूछताछ की थी. पत्नी का आरोप है कि चौकी इंचार्ज दरोगा वीरेंद्र और तीन पुलिसकर्मियों ने उसके पति की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसके मुंह से ब्लड आने पर उसे इलाज के लिए तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए. इलाज के दौरान दद्दन ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दद्दन की मौत से परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी पर जाकर हंगामा किया. वह दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. उन्होंने दरोगा और चौकी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया।

मृतक की पत्नी सुमन ने तहरीर देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने दरोगा वीरेंद्र को चौकी से हटाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव के युवक की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट की थी। मृतक के परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जा रही है उस पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।