धड़ल्ले से हो रहा ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों में फर्जीबाड़े का खेल

May 19, 2024 - 08:50
 0  23
धड़ल्ले से हो रहा ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों में फर्जीबाड़े का खेल
Follow:

धड़ल्ले से हो रहा ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों में फर्जीबाड़े का खेल

जानकारी के अनुसार शमशाबाद विकासखंड में एक बार फिर से मनरेगा कार्यो के फर्जीबाड़े का खेल शुरू हो गया है जिसमें दनियापुर ग्राम पंचायत में अनिल के खेत से हरजू नगला सीमा तक नाला सफाई व खुदाई कार्य का होना दर्शाया जा रहा है,जिसमें पांच मस्ट रोल दर्शाकर 44 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी दर्शाई जा रही है।

जब गांव के ग्रामीणों से संबंध में वार्ता की गई दोनों ने बताया कि 2,4,मजदूर आते है और 10,15 मिनट में फोटो अपलोड करने के बाद वापस चले जाते है उन्होंने आज तक किसी भी मजदूर को कार्य करते हुए नहीं देखा है,ये कार्य 16 मई से चल रहा है ऐसा ही एक मामला बिकास खंड की ग्राम पंचायत अहमदगंज में देखने को मिला है यहां दोदाराम के शिवाला प्लांट से कतरा डामर रोड तक मिट्टी कार्य होना दर्शाया जा रहा है जो पिछली 7 मई से कागजों में ही दौड़ लगा रहा है।

 धरातल पर नहीं,इस कार्य में 7 मस्ट रोल दर्शाकर 55 मनरेगा मजदूरों को कार्य करते हुए दर्शाया जा रहा है जबकि मौके पर चार छः मजदूर ही कार्य करते नजर आ रहे हैं इस संबंध में जब गांव के ग्रामीणों से बातचीत की गई तो उन्होंने भी बताया कि देर सबेर दो-चार मजदूर आते हैं फोटो खींचते हैं और चले जाते हैं,ज्ञात हो कि शमशाबाद विकासखंड मनरेगा घोटाले के लिए ही जाना जाता है और जिले में मनरेगा घोटालों के लिए अपनी एक विशेष पहचाना भी बनाए हुए है।

यहां ब्लॉक कर्मी अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं पट्टी बांधे भी क्यों ना क्योंकि पट्टी बांधने के एवज में ग्राम प्रधानों द्वारा फर्जीवाड़ा कर एक मोटी रकम ब्लॉक कर्मियों को उपहार स्वरूप दी जाती है जिसमें एपीओ कुलदीप यादव से लेकर वीडीओ शमीम अशरफ तक की पूरी भागीदारी होती है अगर कहीं कोई मौके पर पहुंच भी जाता है तो ब्लॉक कर्मियों द्वारा पहले ही प्रधान को सतर्क कर दिया जाता है,सतर्क करने के नाम पर भी प्रधान से एक मोटी रकम ली जाती है।

शमशाबाद विकासखंड में इस समय कई ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिम मनरेगा घोटाले में कार्यों में घोटाले के अलावा और कुछ भी नहीं हो रहा है इसमें मुख्य रूप से असगरपुर,बरई चंपतपुर,घमुईया रसूलपुर,कुआं खेड़ा खास,कुआं खेड़ा वजीर आलम,नगला कलार,रमपुरा,बाजिदपुर इत्यादि ग्राम पंचायतें शामिल है ये ग्राम पंचायतें मनरेगा घोटालेबाजी के लिए पूरे जिले में बिख्यात मानी जाती है।