फर्रुखाबाद लोकसभा: मतदान कर्मियों पर लगे आरोप, जाने क्या रहे मतदान के आंकड़े
फर्रुखाबाद लोकसभा: मतदान कर्मियों पर लगे आरोप, जाने क्या रहे मतदान के आंकड़े - रिपोर्ट अभिषेक गुप्ता
Table of Contents
- फर्रुखाबाद लोकसभा में 2 बजे तक मतदान के आंकड़े
- सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर ने मतदान कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
- पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने पैतृक गांव पितौरा कायमगंज मतदान केंद्र पर मतदान किया
- भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने परिवार सहित किया मतदान
- यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान
-
फर्रुखाबाद लोकसभा में 2 बजे तक मतदान के आंकड़े
यूपी। उन्नाव में 2 बजे तक 40.60 प्रतिशत मतदान
शाहजहांपुर में 2 बजे तक 39.38 प्रतिशत मतदान
सीतापुर में 2 बजे तक 45.43 प्रतिशत मतदान
हरदोई में 2 बजे तक 43.72 प्रतिशत मतदान।
मिश्रिख में 2 बजे तक 38.82 प्रतिशत मतदान
कानपुर में 2 बजे तक 36.79 प्रतिशत मतदान
अकबरपुर में 2 बजे तक 39.2 प्रतिशत मतदान
बहराइच में 2 बजे तक 40.61 प्रतिशत मतदान।
कन्नौज में 2 बजे तक 44.14 प्रतिशत मतदान
फर्रूखाबाद में 2 बजे तक 42.39 प्रतिशत मतदान
खीरी में 2 बजे तक 43.35 प्रतिशत मतदान
धौरहरा में 2 बजे तक 45.09 प्रतिशत मतदान
-
सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर ने मतदान कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने अपनी पत्नी के साथ कायमगंज मतदान केंद्र पर मतदान किया.. डॉ नवल किशोर शाह ने बताया कि जनपद के कुछ मतदान केदो पर मुस्लिम महिलाओं को वोट करने से रोका जा रहा है कई जगह पर ईवीएम खराब है चुनाव आयोग व जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है उनसे सहयोग अपेक्षित है।
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :--
- मतदान करके बाहर निकले सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर ने मीडिया से की बात
- सपा प्रत्याशी ने मतदान कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
- ग्राम सोता बहादुरपुर के पांचाल घाट मतदान केंद्र पर मुस्लिम महिलाओं को वोट डालने में मतदान कर्मी समस्या उत्पन्न कर रहे है - नवल किशोर
- अलीगंज विधानसभा के कतरापुर और लाडमपुर कटारा से सूचना आ रही है कि वहां पर दबंग जाति के लोग दलित और पिछड़े समाज के लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं - नवल किशोर
- सपा प्रत्याशी ने राज्य निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग भारत से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है
-
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने पैतृक गांव पितौरा कायमगंज मतदान केंद्र पर मतदान किया
फर्रुखाबाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने अपने बेटे के साथ अपने पैतृक गांव पितौरा कायमगंज मतदान केंद्र पर मतदान किया,
लुइस खुर्शीद ने मारिया आलम के वोट जिहाद वाले प्रकरण पर कहा कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग चुनाव में नहीं होना चाहिए
- इस तरह के शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए
- मारिया आलम के बयान से हमारा कोई सरोकार नहीं है
- लुईस खुर्शीद ने कहा कि चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है
- सभी को बढ़-चढ़कर संविधान बचाने के लिए मतदान करना चाहिए
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह के शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं उसमें उनकी हार व हताश साफ दिखाई दे रही है..
-
भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने परिवार सहित किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने परिवार सहित किया मतदान
फर्रुखाबाद । बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत ने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने सभी से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने शहर के डीपीवीपी कालेज में पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती राजपूत, बेटे अर्पित व अंकित, पुत्री आरती व पुत्रवधू सानिया पत्नी अंकित के साथ सुबह 7: 30बजे मतदान किया।
-
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान
अकबरपुर 55.22%
बहराइच 55.97 प्रतिशत
धौरहरा 62.72%
इटावा 54.35%
फर्रुखाबाद 56.93 प्रतिशत
हरदोई 55.73 प्रतिशत
कन्नौज 59.05%
कानपुर 50.91%
खीरी 62.75%
मिश्रिख 54.37 प्रतिशत
शाहजहांपुर 51.52 प्रतिशत
सीतापुर 60.90%
उन्नाव 53.97 प्रतिशत